प्रेरणा प्रकाशन नोएडा
प्रेरणा प्रकाशन विचार गोष्ठी दिनांक 13.7.2024 प्रतीक विस्टीरिया सेक्टर 77,नोएडा उत्तर प्रदेश
प्रेरणा प्रकाशन विचार गोष्ठी में श्रीमान तपन जी,क्षेत्रीय सह प्रचार प्रमुख पश्चिमी उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,ने अपने उद्बोधन में कहा, किस तरह भारत में जिला अनुसार जनसंख्या असमानता की ओर बढ़ रही है । मेरठ क्षेत्र की जानकारी देते हुए आपने बताया कि जिला अनुसार कहा पर कितनी जनसंख्या का अनुपात असमानता की ओर बढ़ रहा है।1950 से लेकर 2015 तक की कालावधि में, भारत में, जहां एक ओर हिंदुओं की आबादी में 7 से 8% की गिरावट आई, वही मुसलमानों की आबादी में 43 से 44% की बढ़ोतरी पाई गई।जो बदलती डेमोग्राफी का, एक बहुत ही खतरनाक संकेत है। दुष्परिणामों पर भी उन्होंने रोशनी डाली उन्होंने बताया कि कुछ लोग संप्रदाय की आड़ में साम्राज्यवाद की नीति चला रहे हैं, जो पूरे विश्व के लिए एक खतरा बनता जा रहा है । हम सबको मिलकर कर इस पर विचार करना होगा।
डॉक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी सेवानिवृत्त दिल्ली विश्वविद्यालय, ने अपने उद्बोधन में कहा की जनसंख्या की असमानता भारत ही नहीं पूरे विश्व में आज एक समस्या के रूप में उभर रही है । धीरे-धीरे वहां के मूल निवासियों को अपने अस्तित्व का खतरा महसूस हो रहा है। इस समस्या पर व्यापक रूप से विचार करना चाहिए। जनसंख्या असंतुलन ही नहीं जनसंख्या विस्फोट भी एक बहुत बड़ी समस्या है। संसाधन घटते जा रहे हैं और जनसंख्या बढ़ती जा रही है इस कारण से साधन और जनसंख्या में जो असमानता है इसको दूर करने के लिए विश्व समुदाय को सोचना चाहिए और जागरूक नागरिकों को इस विषय पर सकारात्मक व रचनात्मक काम करना चाहिए।
गोष्ठी में श्रीमान सत्येंद्र जी नोएडा महानगर कार्यवाह, श्रीमती इंद्राणी जी महानगर कार्यवाहिका, राष्ट्रीय सेविका समिति, माननीय सतीश जी केशव भाग संघचालक, माननीय रजत जी संभाजी नगर, नगर संघचालक, श्रीमती संतोष मिर्धा जी,श्रीमान रविंद्र गौतम जी,श्रीमान प्रभात जी, श्रीमान देवेंद्र जी, श्रीमान संजय सिंह जी, श्री सुरेश सरदाना जी,श्रीमती जीज्ञासा जी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गोष्ठी में भाग लिया व अपने विचार रखें। अंत में एक प्रस्ताव पास हुआ। हम सब लोग मिलकर माननीय राष्ट्रपति जी को पत्र लिखेंगे की जनसंख्या असमानता व जनसंख्या नियंत्रण पर कानून जल्दी से जल्दी बनाया जाए।