स्वच्छता अभियान प्रतीक विस्टीरिया
महिलाओ द्वारा
प्रतीक विस्टीरिया सोसायटी सेक्टर 77 मंदिर के सामने प्रतीक विस्टीरिया की जागरूक कर्मशील महिलाओं द्वारा सफाई अभियान का आयोजन किया गया स्वयं प्रेरणा अपनी सोसाइटी के समाने बने मंदिर परिसर व मार्ग पर सफाई करी व वहा के निवासीओ को गन्दगी से होने वाली बीमारी के बारे मे अवगत कराया। स्थानीय निवासी अर्चना ने बताया कि सफाई रहेगी तो स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ रहेंगे तो विचार भी स्वस्थ मन में आएंगे और जब स्वस्थ विचार आएंगे तो समाज में सकारात्मक का वातावरण तैयार होगा,हम सभी प्रतीक विस्टीरिया की महिला समय-समय पर इस प्रकार का अभियान चलाते रह्ते है। हम प्रयास करते है कि प्लास्टिक की थैली का उपयोग ना हो।