प्रेरणा मासिक गोष्टी – मतदान क्यो और कैसे करें

प्रेरणा मासिक गोष्टी 

मतदान क्यो और कैसे करें

प्रेरणा प्रशासन नोएडा की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में श्रीमान वेदपाल जी प्रचारक सह संपर्क प्रमुख मेरठ  प्रांत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें मतदान अवश्य करना चाहिए अगर प्रभावी सरकार बनानी है तो हमें एक जागरूक नागरिक की तरह अपना मतदान सुबह ही कर देना चाहिए | उन्होंने बताया कि सरकार से हमारी अपेक्षाएं क्या है सरकार क्या-क्या काम करती है और वास्तव में क्या-क्या काम करवाने के लिए सरकार को हमें मतदान देना चाहिए | 

श्रीमती संतोष मिर्धा जी उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन सेवानिवृत्त ने कहा कि मतदान का प्रतिशत कम  होगा तो सभी की सरकार नहीं बनेगी | मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकारों को चाहिए कि जागरूकता का अभियान चलाएं ताकी मतदान प्रतिशत बड़े |  मतदान प्रतिशत बढ़ेगा तभी वास्तव में जनता की सरकार मानी जाएगी। 

सतीश शर्मा जी भाग संघचालक केशव भाग ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में जनता के लिए,जनता के द्वारा और जनता की सरकार चुनी जाती है | यहां पर-एक मत का अपना महत्व है | अगर हम मतदान नहीं करेंगे तो फिर हम सरकार को कुछ नहीं सकते कि सरकार ने यह काम नहीं कर वह काम नहीं किया | हम  राष्ट्रीय हित में मतदान नहीं करेंगे तो फिर सरकार की दिशा और दशा उन लोगों की तरह होगी जिन लोगों ने मतदान किया है | श्रीमान विजय जी श्रीमान रजत जी श्री मान अरविंद जी इत्यादि लोगों ने चर्चा में भाग लिया |

कार्यक्रम में श्रीमान बालेंद्र सिंह जी,श्रीमान विनीत प्रताप सिंह जी भाग कार्यवाह केशव भाग,श्रीमान रजत  जी नगर संघचालक संभाजी नगर, श्रीमती राजी सिंह जी अध्यक्ष हिमालय परिवार दिल्ली,श्रीमान विजय रक्षित जी,श्रीमान मुकेश जी,श्रीमान सुरेश सरदाना जी, पुरूषोत्तम जी,संजय जी,सौरभ जी ,संजीव जी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया,श्रीमान जयप्रकाश तलिहानी वरिष्ठ अधिवक्ता दिल्ली हाईकोर्ट ने तिलक लगाकर सभी आगन्तुको का स्वागत किया। 

कार्यक्रम के अंत में श्रीमान रजत जी ने मुख्य वक्ता श्रीमान वेदपाल जी का वह श्रीमती संतोष मिर्धा जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने अपना कीमती समय मे से समय निकालकर हमारे कार्यक्रम में आए व हमारा ज्ञानवर्धन किया । रजत जी ने सभी व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। समापन पर कल्याण मंत्र हुआ उसके बाद अल्पाहार कर गोष्ठी का समापन हुआ | 

 

5 thoughts on “प्रेरणा मासिक गोष्टी – मतदान क्यो और कैसे करें”

  1. पुरुषोत्तम

    इसमें बहुत एडिटिंग करने की आवश्यकता है

Leave a Reply to पुरुषोत्तम Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *