नवधा फिल्मोत्सव पोस्टर का हुआ अनावरण

नवधा फिल्मोत्सव पोस्टर का हुआ अनावरण

नवधा फिल्मोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का अनावरण 22 जुलाई, सोमवार को प्रेरणा भवन नोएडा में हुआ। नवधा फिल्मोत्सव का आयोजन विश्व संवाद केंद्र और दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, मथुरा दोनों मिलकर कर रहे हैं। इस फिल्म महोत्सव में भारतीय संस्कृति और अर्थव्यवस्था में गोधन के महत्व को दर्शाया गया है। फिल्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। जिसमें प्रथम विजेता को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा द्वितीय एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को भी सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर श्रीमान महेन्द्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पोस्टर अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय आत्मनिर्भरता और मानवीय आदर्शों की आधार है। इसलिए वैदिक काल से लेकर आज तक भारतीय लोकजीवन का गौ सेवा और संरक्षण से सीधा संबंध रहा है। अब तो देश विदेश में कई वैज्ञानिक शोध से भी यह सिद्ध हो चुका है कि गाय का व्यापक आर्थिक और पर्यावरणीय महत्व है। प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति में गौ माता उर्वरता और समृद्धि का प्रतीक रही है। यह अनगिनत लोगों के जनजीवन का आर्थिक संबल रही है। ऐसे में गाय के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नवधा फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, मथुरा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। जिसमें तीन प्रमुख विषय शामिल हैं। पहला पंचगव्य चिकित्सा, दूसरा गौ उत्पाद (कॉस्मेटिक, गोबर के विभिन्न वस्तुएं), तीसरा प्राकृतिक खेती में गाय का योगदान। इसके अलावा नवधा फिल्मोत्सव पोस्टर अनावरण कार्यक्रम में श्रीमान सुशील, नोएडा विभाग के विभाग संघचालक, श्रीमान मधुसूदन दादू, अध्यक्ष, प्रेरणा जन सेवा न्यास और श्रीमान कृपाशंकर, प्रचार प्रमुख, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड, श्रीमान रवि श्रीवास्तव, श्रीमती मोनिका चौहान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

2 thoughts on “नवधा फिल्मोत्सव पोस्टर का हुआ अनावरण”

  1. प्रदीप कुमार चौरसिया

    बहुत अच्छा और नया प्रयास है।बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं आयोजकों को।

Leave a Reply to प्रदीप कुमार चौरसिया Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *